मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, 9 फरवरी को सीएम ने दिया था इस्तीफा

“मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। इससे पहले 9 फरवरी को राज्य के सीएम बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।”

दिनाँक 14/02/2025 नई दिल्ली

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है। इससे पहले 9 फरवरी को राज्य के सीएम बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। 

बता दें कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद लगाया गया है। इससे पहले राष्ट्रपति को मणिपुर के राज्यपाल द्वारा एक रिपोर्ट सौंपी गई थी। उसके बाद राष्ट्रपति शासन लगाया जा रहा है।

इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि मणिपुर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे उस राज्य का शासन भारत के संविधान के उपबंधों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए संविधान के अनुच्छेद 356 के आधार पर राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई है। 

More From Author

पीएम मोदी की एलन मस्क से मुलाकात, टेस्ला के सीईओ ने दिया खास तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 103 करोड़ रुपये़ की 116 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास