“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी।”
दिनाँक 21/01/2025 नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गृह जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सुनील कुमार के नाम पर करने का भी एलान किया। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में शहीद के परिजनों के साथ है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स

पर यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि शामली एनकाउंटर में एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थी।


