Jaipur Fire News Live: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक 12 की मौत, जांच के लिए कमेटी गठित

“जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल हैं और 14 लोग लापता हैं। घायलों और मृतकों की पहचान मुश्किल हो रही है क्योंकि उनके चेहरे बुरी तरह झुलस गए हैं”

दिनाँक 20/12/2024 नई दिल्ली

हादसे के चश्मदीद संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क पर गलत कट दिया गया है। इसी कट की वजह से  हादसा हुआ है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी। उसमें भी गैस टैंकर था। अगर उस घटना से सीख ले ली गई होती तो फिर आज का हादसा ना होता।  अग्निकांड में एक बस पूरी तरह से जल गई है। इसकी तस्वरी यहां दी जा रही है। जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। हादसे की जांच के लिए सरकार ने कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। 37 वाहन, जिनमें बस, ट्रक और कारें शामिल हैं, आग की चपेट में आए। हादसे में मरने वालों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

दमकल की गाड़ियां घटना के एक घंटे बाद पहुंचीं, तब तक आग फैल चुकी थी। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 2 लाख और घायलों को 50,000 की मदद की घोषणा की। सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। कुल मिलाकर मृतकों के परिवारों को 7 लाख और घायलों को 1.5 लाख रुपए की सहायता मिलेगी।

पुलिस  कमिश्नर बीजू जोसेफ से अमर उजाला ने बातचीत की। इसमें उन्होंने बताया कि  रास्ते को साफ करने का काम चल रहा है। कुछ ही घंटों में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। करीब 42 लोगों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

More From Author

“यह पापों का परिणाम”: सीएम योगी ने संभल को सनातन धर्म से जोड़ा, कहा- धर्म सुरक्षित तो दुनिया में सभी सुरक्षित

PM Modi Kuwait Visit : PM मोदी ने कहा: चार दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत आया,भारतीय नागरिकों से की बातचीत