दिल्ली ट्रिपल मर्डर: तीनों शवों का अंतिम संस्कार, आरोपी बेटा गिरफ्तार

“दक्षिणी दिल्ली के गांव देवली में 4 दिसंबर को बेटे अर्जुन ने अपने पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी”

दिनाँक 06 12/2024

नई दिल्ली : दिल्ली के देवली गांव में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में 4 दिसंबर को मृतक राजेश, उनकी पत्नी कोमल और बेटी कविता का उनके पैतृक गांव खेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी को एक चिता पर और बेटी को अलग चिता पर रखा गया। तीनों को मृतक के 15 वर्षीय भतीजे वंश ने मुखाग्नि दी।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली ऐसी हृदयविदारक घटना है, जिसे लोग समझ नहीं पा रहे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अर्जुन (मृतक का बेटा) ने चाकू से अपने माता-पिता और बहन की हत्या की। परिवार के लोगों का मानना है कि अर्जुन ऐसा नहीं था, बल्कि उसे किसी ने भड़काया या समाज का बुरा असर हुआ। फिलहाल, ग्रामीण और परिजन आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

More From Author

शंभू बॉर्डर: किसानों ने दिल्ली मार्च के लिए बनाई रणनीति, सरकार से बातचीत का प्रस्ताव

देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार की मंजूरी