प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मिशन रोजगार’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उ.प्र. सरकार युवाओं को क्षमता व योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

“श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दीपावली के अवसर पर मिले इस रोजगार रूपी उपहार हेतु सभी चयनित अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को हृदय से बधाई दी”

इसी क्रम में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारियों, 360 ग्राम विकास अधिकारियों (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मिशन रोजगार’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उ.प्र. सरकार युवाओं को उनकी आकांक्षा, उनकी क्षमता व योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। दीपावली के अवसर पर मिले इस रोजगार रूपी उपहार हेतु सभी चयनित अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को हृदय से बधाई दी.

More From Author

भगवती माँ लेहड़ा देवी की कृपा भूमि जनपद महराजगंज में ₹940 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास

पद्म भूषण, ‘युग तुलसी’ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आज लखनऊ में आयोजित भावांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।