GST reform on the initiative of Prime Minister Modi: Now only 5% and 18% slabs will remain

प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर जीएसटी में सुधार: अब केवल 5% और 18% स्लैब रहेंगे

दिनाँक 05/09/2025 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से घोषणा की थी कि दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार किए जाएंगे। इसी कड़ी में जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को दरों को सरल बनाने का फैसला लिया।

पहले जीएसटी की चार दरें थीं – 5%, 12%, 18% और 28%। अब इन्हें घटाकर सिर्फ दो कर दी गई हैं – 5% और 18%। यानी अब रोजमर्रा की जरूरत की चीजों और सेवाओं पर टैक्स समझना आसान होगा।

सरकार का कहना है कि इन बदलावों से आम लोगों को राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को ज्यादा सरल और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। नई जीएसटी दरें इस महीने की 22 तारीख से लागू हो जाएंगी।

More From Author

Team of doctors and nurses from AIIMS Delhi reached flood affected areas to help

बाढ़ प्रभावित इलाकों में एम्स दिल्ली की डॉक्टर-नर्सों की टीम पहुँची मदद के लिए

नेपाल में जेन Z आंदोलन के दौरान अब तक 36 लोगों की मौत, 1,771 घायल घर लौटे