नोएडा में फर्जी “इंटरनेशनल पुलिस” ऑफिस का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

दिनाँक 10/08/2025 नई दिल्ली

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-70 में चल रहे एक फर्जी ऑफिस का पर्दाफाश किया है, जो खुद को “इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो” बताकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों – विभाष चंद्र अधिकारी, आरग्य अधिकारी, बाबुल चंद्र मंडल, पिंटू पाल, समापदमल और आशीष कुमार – को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, यह गिरोह खुद को पैरेलल पुलिस बताकर लोगों से पैसे ऐंठता था। उन्होंने 4 जून को किराए पर ऑफिस लिया और करीब एक हफ्ते से बोर्ड लगाकर काम कर रहे थे। वे लोगों को झांसा देते थे कि वे पुलिस से जुड़े काम करवा सकते हैं।

पुलिस को इनके पास से 9 मोबाइल, 17 स्टांप, 6 चेक बुक, कई आईडी कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम कार्ड, मंत्रालय के नाम से नकली सर्टिफिकेट, कंप्यूटर और 4 फर्जी बोर्ड मिले हैं। जांच में पता चला कि इन्होंने पुलिस जैसी पहचान बनाने के लिए मिलते-जुलते रंग और लोगो का गलत इस्तेमाल किया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और एंबलम एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

More From Author

पीएम मोदी कल करेंगे सांसदों के लिए बने 184 नए फ्लैटों का उद्घाटन

पीएम मोदी और यूक्रेन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की फोन पर बातचीत, शांति समाधान पर जोर