दिनाँक 30/07/2025 नई दिल्ली
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने इन्हें कायर आतंकियों के सफाए में बेहद अहम बताया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को साझा करते हुए लिखा कि इस भाषण में इन अभियानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अमित शाह ने अपने भाषण में देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया है।
सरकार का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी सख्ती से लागू की जा रही है और आने वाले समय में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


