छांगुर बाबा को ईडी की रिमांड पर लिया गया, कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी की मंजूरी दी

दिनाँक 28/07/2025 नई दिल्ली

धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ की NIA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजने की इजाजत दी है। हालांकि ईडी ने 7 दिन की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की ही मंजूरी दी।

छांगुर बाबा को इससे पहले यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ भी की गई थी। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) उससे मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध फंडिंग और धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े मामलों में पूछताछ करेगा।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि एटीएस इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रही है और अब तक छांगुर से जुड़े 122 अवैध ढांचों पर कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक की बाइट (1.57 से 2.07 मिनट तक)
“धर्मांतरण के इस नेटवर्क की जांच गहराई से हो रही है। हम हर लिंक को खंगाल रहे हैं और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

छांगुर बाबा के खिलाफ धर्मांतरण के जरिए बड़े स्तर पर साजिश और अवैध पैसे के लेन-देन का मामला दर्ज है। अब ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और विदेशों से कितना पैसा इस काम के लिए आया।

More From Author

झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई, 7,500 स्कूलों में होगी मरम्मत

स्मृति ईरानी ने ‘WAVES OTT’ की तारीफ की, बताया भारत की रचनात्मकता का प्रतीक