दिनाँक 22/07/2025 नई दिल्ली
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ फिलहाल रिलीज नहीं हो पाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को अभी नहीं हटाया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।
फिल्म को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की 5 सदस्यीय कमेटी ने फिल्म में 6 बदलाव सुझाए हैं, जैसे कि:
- डिस्क्लेमर (Disclaimer) में बदलाव,
- कुछ डायलॉग हटाना,
- वॉयस ओवर जोड़ना,
- कुछ क्रेडिट हटाना,
- एआई से बने कुछ सीन में बदलाव,
- ‘नूतन शर्मा’ जैसे नाम और बलूची समुदाय से जुड़े संवाद हटाना।
कोर्ट ने कहा कि इन बदलावों की जानकारी याचिकाकर्ताओं को भी दी जाए। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि फिल्म का कंटेंट धार्मिक तनाव फैला सकता है।
फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे पहले ही 50 से ज्यादा कट के बाद पास किया था। अब सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई में तय करेगा कि फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं।


