दिनाँक 05/07/2025 नई दिल्ली
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दुकानदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है, लेकिन अगर कोई भाषा के नाम पर गुंडागर्दी करेगा, तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोई लोगों की भाषा के आधार पर पिटाई करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है। ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं तो दोषियों को कड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
फडणवीस ने कहा कि हमें अपनी मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन भारत में सभी भाषाओं का सम्मान जरूरी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “ये लोग अंग्रेजी को तो गले लगाते हैं लेकिन हिंदी पर विवाद करते हैं। ये कैसी सोच है?”
क्या है मामला?
दरअसल, 1 जुलाई को ठाणे में एक मिठाई की दुकान में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने दुकानदार पर इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की थी। वायरल वीडियो में तीन लोग दुकान में घुसकर दुकानदार से उसकी भाषा को लेकर सवाल करते दिखे। दुकानदार ने जवाब दिया कि उसे नहीं पता था कि मराठी बोलना जरूरी है। इसके बाद एक कार्यकर्ता ने उसे धमकाया और थप्पड़ मार दिया।
दुकानदार ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी भाषाएं बोली जाती हैं, तो हमलावरों का गुस्सा और बढ़ गया। हमलावरों ने दुकानदार को गालियां दीं और उसका कारोबार बंद करने की धमकी भी दी।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि भाषा के नाम पर हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून अपना काम करेगा।


