अगले सात दिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

दिनाँक 05/07/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 और 7 जुलाई को उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी भारत में 7 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं।

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई। अब 5 से 9 जुलाई के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा और चंडीगढ़ में 5 से 7 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान और पंजाब में भी 4 से 9 जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

मुंबई में कल तेज बारिश दर्ज की गई और आने वाले दिनों में कोंकण, गोवा और गुजरात में भी बारिश जारी रहने की संभावना है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 4 से 9 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी है।

More From Author

दिल्ली में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 को लेकर भव्य रोड शो, जल्द देश के चार और शहरों में होगा आयोजन

शराब घोटाला मामला: 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ 2300 पन्नों का चालान पेश