नोएडा में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

दिनाँक 04/07/2025 नई दिल्ली

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना फेस-1 पुलिस ने जल बोर्ड ऑफिस, सेक्टर-1 नोएडा के पास से दो आरोपियों अभिमन्यु गुप्ता (40) और धर्मेंद्र गुप्ता (42) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कानपुर के रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा में रह रहे थे।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह बेरोजगारों, फेल छात्रों और नौकरी के लिए आयु सीमा पार कर चुके लोगों को निशाना बनाता था। आरोपी अलग-अलग विश्वविद्यालयों और बोर्डों के नाम पर मनचाही उम्र, नंबर और प्रतिशत के साथ फर्जी मार्कशीट व अन्य डिग्रियां बनाते थे। इसके बदले में ग्राहकों से 80 हजार से 2 लाख रुपये तक वसूलते थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं। इनमें
66 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूम, 14 प्लेन एग्जामिनेशन कॉपी, 9 डाटा शीट, 4 फर्जी मोहर, 1 इंकपैड, 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, 1 लैंडलाइन फोन, 14 चेक बुक, 5 कैश डिपॉजिट स्लिप बुक, 1 पासबुक, 8 रसीद बुक, 8 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 7 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड शामिल हैं।

साथ ही ठगी के काम में इस्तेमाल की जा रही दो कारें भी जब्त की गई हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल न करें और ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

More From Author

शाहजहांपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: डिजिटल अरेस्ट के जरिए 1.04 करोड़ की ठगी, सात गिरफ्तार

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार