कोलकाता गैंगरेप केस : कोर्ट में सनसनीखेज खुलासा, इनहेलर देकर पीड़िता को प्रताड़ित करने की थी साजिश

दिनाँक 02/07/2025 नई दिल्ली

कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने बताया कि आरोपियों का इरादा पीड़िता को ज्यादा से ज्यादा प्रताड़ित करने का था। वकील ने दावा किया कि जब पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी और उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, तो उसे इनहेलर देकर फिर से प्रताड़ित किया गया। इनहेलर देने का मकसद राहत देना नहीं, बल्कि उसे होश में रखकर अत्याचार बढ़ाना था।

सरकारी वकील ने कहा कि मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सबूत पीड़िता के बयान से मेल खाते हैं। ऐसे में अभी और जांच की जरूरत है।

कोर्ट ने मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 8 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। वहीं, सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को 4 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।

पीड़िता के वकील ने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने गेट बंद कर घटना में मदद की थी, इसलिए उसे भी जमानत नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ा दी।

More From Author

दिल्ली-जयपुर के बीच सफर हुआ आसान, नितिन गडकरी ने दी नए ग्रीनफील्ड मार्ग की सौगात

बाराबंकी में 12 साल के छात्र की अचानक मौत, परिवार और डॉक्टर हैरान