रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 537 हथियारों का इस्तेमाल

दिनाँक 29/06/2025 नई दिल्ली

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला सामने आया है। रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर 537 हवाई हथियारों से हमला किया, जिसमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल थीं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जानकारी दी कि इन हमलों में ज्यादातर ईरान में बने ‘शाहेद’ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इस भीषण हमले में यूक्रेन के एक F-16 फाइटर जेट के पायलट की मौत भी हो गई।

जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर रिहायशी इलाकों और आम नागरिकों को निशाना बनाया है। यूक्रेन ने इस हमले को युद्ध के दौरान अब तक की सबसे खतरनाक एरियल स्ट्राइक बताया है।

फिलहाल यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियां और सेना हालात को संभालने में जुटी हैं।

More From Author

कांग्रेस ने आप के झुग्गी-बस्ती मुद्दे पर प्रदर्शन को बताया ‘घड़ियाली आंसू’, केजरीवाल से मांगे 10 सवालों के जवाब

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर बना विकास का मजबूत आधार