कांग्रेस ने आप के झुग्गी-बस्ती मुद्दे पर प्रदर्शन को बताया ‘घड़ियाली आंसू’, केजरीवाल से मांगे 10 सवालों के जवाब

दिनाँक 29/06/2025 नई दिल्ली

दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के झुग्गी-बस्तियों को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को ‘घड़ियाली आंसू’ करार दिया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और इसके नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।

देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब दिल्ली में बुलडोजर चल रहे थे और गरीबों को बेघर किया जा रहा था, तब केजरीवाल कहां थे? अब अचानक झुग्गीवासियों के लिए आंसू क्यों बहा रहे हैं?” कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को न सिर्फ अपने बीते फैसलों का प्रायश्चित करना चाहिए, बल्कि झुग्गी-बस्तियों से जुड़े मुद्दों पर जनता के 10 सवालों के जवाब भी देने चाहिए।

देवेंद्र यादव ने कहा कि अब झूठे वादों और दिखावटी सहानुभूति से काम नहीं चलेगा, जनता को सच्चाई पता है और जवाबदेही तय करनी होगी।

More From Author

प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बातचीत

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 537 हथियारों का इस्तेमाल