भारत में लगभग 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

दिनाँक 23/06/2025 नई दिल्ली

केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के चलते देश में करीब 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।

बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा में एक साइलो गोदाम के उद्घाटन समारोह में मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में अब तक 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं।

इस मौके पर मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उद्घाटन किया, जिसे 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

More From Author

कन्नौज में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

गाजियाबाद के दीपक कुमार ने माउंट एवरेस्ट फतह कर फहराया तिरंगा, सेना और एनसीसी कैडेट्स ने भी लिया हिस्सा