21 जून को पूरे देश में मनाया जाएगा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी विशाखापत्तनम में होंगे शामिल

दिनाँक 20/06 /2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 20 जून : दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस खास दिन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देश में जगह-जगह योग सत्र और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बार राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य कार्यक्रम विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे। उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

वहीं संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर स्थित ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बार योग दिवस की थीम है — ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’। इसके तहत देशभर में एक लाख से ज्यादा जगहों पर एक साथ योग सत्र होंगे।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा की ओर से भी आंध्र प्रदेश के म्हापुसा में खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र, सरकारी अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल होंगे।

योग दिवस को यादगार बनाने के लिए देशभर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर भी योग कार्यक्रम रखे गए हैं। इनमें हम्पी, खजुराहो, कोणार्क सूर्य मंदिर, जलियांवाला बाग, लेह पैलेस, चित्तौड़गढ़ किला, गोलकुंडा किला और हुमायूं का मकबरा जैसे प्रसिद्ध स्थान शामिल हैं।

सरकार ने हरित योग और योग संगम जैसी पहल भी शुरू की है, ताकि लोग प्रकृति के करीब रहकर योग करें। कई जगह क्विज़, मेडिकल कैंप और योग सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे देश में योग के प्रति उत्साह का माहौल है और लोग बड़ी संख्या में इसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं।

More From Author

ईरान-इज़राइल तनाव के बीच भारत का ‘ऑपरेशन सिंधु’, इज़राइल में फंसे भारतीयों की वापसी शुरू

अमित शाह ने बेंगलुरु में आदिचुंचनगिरी विश्वविद्यालय का किया उद्घाटन, मोदी सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की सराहना