एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में की 15% कटौती, अहमदाबाद हादसे के बाद लिया फैसला

दिनाँक 19/06/2025 नई दिल्ली

12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इसी बीच टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने वाइडबॉडी विमानों से चलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% तक कटौती करने का ऐलान किया है।

एयर इंडिया ने बताया कि यह कदम ऑपरेशन्स को स्थिर बनाए रखने, यात्रियों की परेशानी कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। यह कटौती 20 जून तक लागू रहेगी और इसके बाद भी जुलाई के मध्य तक जारी रह सकती है।

कंपनी ने बताया कि अहमदाबाद हादसे के अलावा, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव, यूरोप और पूर्वी एशिया के देशों में रात के कर्फ्यू और खराब मौसम के चलते भी यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई थी। एयर इंडिया ने हादसे के बाद 17 जून तक 83 फ्लाइट्स रद्द कर दी थीं, जिनमें ज्यादातर बोइंग 787 विमान से ऑपरेट की जा रही थीं।

एयर इंडिया ने बुधवार को फिर हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों और क्रू मेंबर्स के प्रति गहरा दुख जताया। कंपनी ने कहा कि हादसे की जांच जारी है और DGCA, AAIB समेत अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा इंतजाम और जांच को मजबूती दी जा रही है।

More From Author

ट्रंप के बयान पर ईरान का करारा जवाब, कहा- कोई अधिकारी व्हाइट हाउस नहीं गया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सुबह 4 बजे से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो