दिनाँक 13/06/2025 नई दिल्ली
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सर्किल जेल रतलाम में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित हुआ। कार्यशाला की शुरुआत कलापथक दल ने नशा मुक्ति पर गीत प्रस्तुत कर जागरूकता संदेश के साथ की।
कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में किया गया। जिले में 1 जून से 26 जून तक अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी योगगुरु श्री विशाल कुमार वर्मा और सर्किल जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सर्किल जेल अधीक्षक श्री भदौरिया ने कहा कि नशा न सिर्फ व्यक्ति के स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि उसका परिवार और सामाजिक जीवन भी बर्बाद कर देता है। उन्होंने सभी बंदियों से नशे से दूर रहने और जीवन में नया लक्ष्य तय करने की अपील की। इसके बाद सभी बंदियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई।


