पीएम मोदी से मिले एडीबी अध्यक्ष, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में 10 अरब डॉलर निवेश पर हुई बातचीत

दिनाँक 02/06/2025 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मसातो कांडा से अपने निवास पर मुलाकात की। इस अहम बैठक में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 10 अरब डॉलर के निवेश को लेकर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए लिखा कि मसातो कांडा के साथ शानदार बैठक हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बीते दशक में भारत ने तेज़ी से तरक़्क़ी की है और अब इसे और रफ्तार दी जाएगी।

विकसित भारत 2047’ को मिलेगा एडीबी का समर्थन
एडीबी अध्यक्ष कांडा ने कहा कि भारत का ‘विकसित भारत 2047’ का सपना बेहद साहसिक है और एडीबी इसे पूरा करने में हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में मेट्रो नेटवर्क, नए रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर, नगर निगम के इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरों की सेवाओं के विकास में 10 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।

भारत एडीबी का सबसे बड़ा साझेदार
कांडा ने बताया कि भारत एडीबी का संस्थापक सदस्य और सबसे बड़ा उधारकर्ता है। अभी तक जल आपूर्ति, स्वच्छता, आवास और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं पर 22 राज्यों के 110 से ज्यादा शहरों में 5.15 अरब डॉलर के 27 लोन दिए जा चुके हैं।

इससे पहले कांडा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की, जहां ग्रामीण समृद्धि, रूफटॉप सोलर एनर्जी और अन्य योजनाओं पर भी बातचीत हुई।

More From Author

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री पर गिरफ्तारी वारंट जारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन, व्यवस्थाओं की सराहना