लखनऊ में 6 गंगा डॉल्फिनों का सफल रेस्क्यू, घाघरा नदी में सुरक्षित छोड़ा गया

दिनाँक 29/05/2025 नई दिल्ली

लखनऊ के शारदा नहर में फंसी 6 दुर्लभ गंगा डॉल्फिनों को 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घाघरा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। यह अभियान 28 मई की आधी रात से शुरू हुआ और उत्तर प्रदेश वन विभाग व टर्टल सर्वाइवल एलायंस फाउंडेशन इंडिया (टीएसएएफआई) की संयुक्त टीम ने इसे पूरा किया।

रेस्क्यू की गई डॉल्फिनों में 4 मादाएं और 2 शिशु शामिल थे। गंगा डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है और यह गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति में गिनी जाती है, इसलिए इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है।

इस अभियान में वन्यजीव प्रतिपालक अनुराधा वेमुरी, टीएसएएफआई के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने अहम भूमिका निभाई। अब तक वन विभाग और संस्था की मदद से कुल 40 डॉल्फिनों को सुरक्षित नदी में छोड़ा जा चुका है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण में समर्पण और टीमवर्क की शानदार मिसाल बना।

More From Author

कतर ने आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का किया समर्थन

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के दो ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार