18 मई के बाद फिर बरसेगी गोलियां? पाक संसद में विदेश मंत्री की चीख, भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान

दिनाँक 17/05/2025 नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में खड़े होकर कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर सिर्फ 18 मई तक ही है। अब सवाल ये उठ रहा है कि 19 मई के बाद क्या फिर गोलियां चलेंगी? डार ने पाकिस्तान की संसद में बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (सेना के वरिष्ठ अधिकारी) के बीच 14 मई को हॉटलाइन पर बातचीत हुई। इसमें पाकिस्तान की तरफ से मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बात की।

हालांकि, भारत की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बस इतना कहा कि 10 मई को दोनों देशों ने मिलकर भरोसे को बनाए रखने पर सहमति जताई थी। डार ने संसद में कहा कि सीजफायर पहले 12 मई तक बढ़ाया गया था, फिर 14 मई तक और अब 18 मई तक। इसके बाद क्या होगा, इस पर दोनों सेनाओं की फिर बातचीत होनी है।

यही नहीं, डार ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में भारत को परोक्ष धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर सिंधु जल संधि पर विवाद सुलझा नहीं तो संघर्ष विराम टूट सकता है। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि अगर बात नहीं बनी तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। गौरतलब है कि 7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी 8, 9 और 10 मई को भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया।

अब सबकी निगाहें 18 मई के बाद की स्थिति पर हैं। क्या फिर सीमा पर तनाव बढ़ेगा या बातचीत से हल निकलेगा? ये आने वाला वक्त बताएगा।

More From Author

Pakistan का साथ देने वाले तुर्की को अडानी का झटका, मुंबई-अहमदाबाद एयरपोर्ट से सेलेबी का करार खत्म

संस्कृत विद्वान रामभद्राचार्य और गीतकार गुलजार को ज्ञानपीठ पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित