Pakistan का साथ देने वाले तुर्की को अडानी का झटका, मुंबई-अहमदाबाद एयरपोर्ट से सेलेबी का करार खत्म

दिनाँक 17/05/2025 नई दिल्ली

अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम कर रही तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ करार खत्म कर दिया है। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताने और सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के बाद लिया गया।

मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट के प्रवक्ताओं ने बताया कि अब सेलेबी को तुरंत सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाएं एयरपोर्ट प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां बिना किसी रुकावट के एयरलाइंस को सेवाएं देंगी।

अच्छी बात ये है कि सेलेबी के मौजूदा कर्मचारियों को उनकी नौकरी सुरक्षित रखते हुए नई एजेंसियों में ट्रांसफर किया जाएगा। यानी एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम पहले की तरह सामान्य तरीके से जारी रहेगा।

वहीं, सेलेबी एविएशन इंडिया ने सोशल मीडिया पर अपने स्वामित्व और संचालन को लेकर लग रहे आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने कहा कि वह एक पेशेवर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित विमानन सेवा कंपनी है, जिसका बहुसंख्यक हिस्सा कनाडा, अमेरिका, यूके, सिंगापुर, यूएई और यूरोप के निवेशकों के पास है।

कंपनी ने साफ किया कि उनके पास कोई भी संदिग्ध या गलत स्वामित्व नहीं है और वे भारत में लंबे समय से काम कर रहे हैं। अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने कहा कि सेवा और राष्ट्रीय हित की प्राथमिकता उनके लिए सबसे अहम है।

More From Author

अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, ओवैसी समेत सांसदों का दल पाकिस्तान के खिलाफ दुनिया में उठाएगा आवाज

18 मई के बाद फिर बरसेगी गोलियां? पाक संसद में विदेश मंत्री की चीख, भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान