बिहार में नए साल पर 800 अस्पतालों का उद्घाटन, 2025 बनेगा स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का साल

“स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नया साल 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा। साथ ही वर्ष 2025 में 800 नए अस्पतालों का उद्घाटन होगा”

दिनाँक 31/12/2024 नई दिल्ली

पटना, 31 दिसंबर : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में पटना के विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने कहा कि 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों का साल होगा, और 800 नए अस्पतालों का उद्घाटन किया जाएगा।

नए साल में पीएमसीएच का पहला फेज तैयार

मंत्री ने बताया कि नए साल में पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) के नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को समयबद्ध काम करने के निर्देश दिए गए।

सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण और ट्रॉमा सेंटर पर जोर

सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का लक्ष्य समय पर पूरा किया जाएगा। बिक्रम, मोहनिया और महेशकोट में ट्रॉमा सेंटर जल्द तैयार किए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के लिए बेहतर गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाएंगे।

बैठक में मौजूद अधिकारी

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सचिव, और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। इसमें विभाग की प्रगति रिपोर्ट और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।

More From Author

उज्जैन- उज्जैन को मूर्ति-शिल्प का केन्द्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे : मुख्यमंत्री डॉ.यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद प्रयागराज में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की