दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

दिनाँक 04/07/2025 नई दिल्ली

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में साउथ डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने हौज खास इलाके में छापा मारकर 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में 5 पुरुष, 7 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग पिछले 6 सालों से बिना वैध दस्तावेज के दिल्ली में रह रहे थे। ये लोग पंचशील फ्लाईओवर के पास झुग्गियों में रहते थे और कबाड़ बीनने, दिहाड़ी मजदूरी जैसे छोटे-छोटे काम करके अपनी जिंदगी चला रहे थे।

एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन सभी ने अवैध रास्तों से भारत में प्रवेश किया था और यहां आकर फर्जी पहचान पत्र बनवाए। इनके पास से स्मार्टफोन भी बरामद हुए हैं, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप मिला है। इसी ऐप के जरिए ये लोग बांग्लादेश में अपने परिवार वालों से संपर्क करते थे।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस लगातार ऐसे अवैध नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रख रही है।

More From Author

नोएडा में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

भारी बारिश से चारधाम यात्रा पर असर, केदारनाथ मार्ग बंद