दिनाँक 21/08/2025 नई दिल्ली
जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव जल्द ही हो सकता है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर गठित छह सदस्यीय मंत्री समूह (GoM) ने 12% और 28% जीएसटी स्लैब को खत्म करने और टैक्स को केवल 5% और 18% के दो स्लैब में समेटने का समर्थन किया है। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी।
इस फैसले के बाद कई रोज़मर्रा और उपभोक्ता वस्तुओं के दाम कम होने की संभावना है। टूथ पाउडर, भुजिया, नमकीन, आलू चिप्स, केचअप, जैम, नूडल्स, बटर, चीज़, घी और कंडेंस्ड मिल्क जैसी चीजें 5% जीएसटी स्लैब में आ सकती हैं। वहीं, कार, एसी और टीवी जैसी वस्तुएं 28% से घटकर 18% स्लैब में आ सकती हैं। इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को भी 18% से घटाकर 5% या शून्य करने का सुझाव दिया गया है।
पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि अल्ट्रा-लग्ज़री कारों पर 40% टैक्स लगना चाहिए। इस पर भी चर्चा हुई।
गुरुवार को GoM की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दरों को तर्कसंगत बनाने से आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और एमएसएमई को राहत मिलेगी। साथ ही कर व्यवस्था और सरल, पारदर्शी और विकास-उन्मुख होगी।
अब यह सिफारिशें जीएसटी परिषद को भेजी जाएंगी, जहां अंतिम फैसला होगा। अगर प्रस्ताव लागू होता है तो कई प्रोडक्ट्स की कीमतें सीधे तौर पर घट जाएंगी।


