वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने जीते 101 मेडल

“छत्तीसगढ़ नेइस प्रतियोगिता में अभी तक इंक्यावन स्वर्ण, सत्ताईस रजत और तेईस कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है”

रायपुर में चल रही सत्ताईसवीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में अब तक एक सौ एक मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर हैं। छत्तीसगढ़ नेइस प्रतियोगिता में अभी तक इंक्यावन स्वर्ण, सत्ताईस रजत और तेईस कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं, केरल साठ पदक के साथ दूसरे और मध्यप्रदेश की टीम सैंतीस पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है। इस प्रतियोगिता का समापन कल स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में होगा।

समापन समारोह में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर शामिल होंगी।   आज टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और बैंडमिंटन सहित अन्य मैच खेले गए। इस प्रतियोगिता में उनतीस राज्यों और दस केंद्र शासित प्रदेशों के करीब तीन हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

More From Author

देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में शामिल होगा टांडा मेडिकल कॉलेज: बाली

तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, बीएसपी कर्मचारी की मौत