भगवती माँ लेहड़ा देवी की कृपा भूमि जनपद महराजगंज में ₹940 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास

“दीपावली से पूर्व प्राप्त हुईं क्षेत्र के समग्र विकास को समर्पित इन परियोजनाओं की सौगात के लिए जनपद वासियों एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, चेक तथा प्रमाण-पत्र, टैबलेट व लैपटॉप का वितरण करने के साथ ही विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किया गया। भगवती माँ लेहड़ा देवी की कृपा भूमि जनपद महराजगंज में ₹940 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। प्रकाश पर्व दीपावली से पूर्व प्राप्त हुईं क्षेत्र के समग्र विकास को समर्पित इन परियोजनाओं की सौगात के लिए जनपद वासियों एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई!

More From Author

‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज’ के लक्ष्य को पूरा करने और हर व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मिशन रोजगार’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उ.प्र. सरकार युवाओं को क्षमता व योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।