तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, बीएसपी कर्मचारी की मौत

“हादसे में भिलाई स्टील प्लांट के 56 वर्षीय कर्मचारी जगत राम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई”

जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दल्लीराजहरा शहर में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में भिलाई स्टील प्लांट के 56 वर्षीय कर्मचारी जगत राम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर स्कूटी सवारों को टक्कर मारने के बाद गड्ढे में जा गिरा. हादसे में बोलेरो चालक को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की आगे की जांच जारी है

More From Author

वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने जीते 101 मेडल

ग्रामीण विकास मंत्री ने खगना पंचायत के 135 परिवारों को वितरित की सोलर लाइट