“उत्तर प्रदेश ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में देश में पहला स्थान हासिल,राज्य में 12.45 करोड़ आभा आईडी 61015 अस्पतालों का पंजीकरण 74789 हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री और 1.42 करोड़ ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण किए गए”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड बनाने में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसमें 5.25 करोड़ रिकॉर्ड बनाए गए हैं,आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) की विभिन्न श्रेणियों में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी, अस्पतालों का पंजीकरण व आभा आधारित ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण इत्यादि श्रेणियों में यूपी टॉप पर है। स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से की जा रही बढ़ोतरी का ही नतीजा है कि प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रंजन कुमार के मुताबिक एबीडीएम के तहत लोगों की आभा आईडी बनाने का काम पिछले एक वर्ष पहले ही शुरू किया गया और बेहतर कार्ययोजना के दम पर सर्वाधिक 12.45 करोड़ लोगों की आईडी बनाई गई।


