“पीलीभीत में वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ: ‘Elephant Whisperers’ फिल्म के जरिए 800 छात्रों ने सीखे वन्यजीवों के अनकहे किस्से”
PB SHABD
पीलीभीत जिले में कल पहली अक्टूबर से शुरू हुए वन्यजीव सप्ताह के प्रथम दिन आज शाम बेनहर पब्लिक स्कूल में Elephant Whisperers movie का प्रदर्शन किया गया। टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि 3 ग्रुप्स में कुल 800 स्टूडेंट ने मूवी देखी और हाथी आदि वन्य जीवों के बारे में ऐसे बातें जानीं जिनसे वे अनजान थे। मूवी देखकर बच्चे खुश नजर आए।


