पीलीभीत में 800 स्टूडेंट को दिखाई गई वन्य जीवों की मूवी

“पीलीभीत में वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ: ‘Elephant Whisperers’ फिल्म के जरिए 800 छात्रों ने सीखे वन्यजीवों के अनकहे किस्से”

PB SHABD

पीलीभीत जिले में कल पहली अक्टूबर से शुरू हुए वन्यजीव सप्ताह के प्रथम दिन आज शाम बेनहर पब्लिक स्कूल में Elephant Whisperers movie का प्रदर्शन किया गया। टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि 3 ग्रुप्स में कुल 800 स्टूडेंट ने मूवी देखी और हाथी आदि वन्य जीवों के बारे में ऐसे बातें जानीं जिनसे वे अनजान थे। मूवी देखकर बच्चे खुश नजर आए।

More From Author

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से, ऋतुराज गायकवाड़ की टेस्ट टीम में एंट्री की संभावना

भारत के दुश्मन से दोस्ती बढ़ा रहा रूस: पाकिस्तान से व्यापार समझौता, शहबाज की मुराद पूरी