दिनाँक 04/09/2025 नई दिल्ली
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव में आधी रात बड़ा हादसा हुआ। सोलर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के प्लांट में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुल 17 लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं। गंभीर घायलों का इलाज आईसीयू में चल रहा है।
यह धमाका कंपनी के PP-15 यूनिट के CB-1 प्लांट में हुआ, जहां HMX, TNT और RDX जैसे विस्फोटक बनाए जाते हैं। हादसे के समय प्लांट में धुआं उठता दिखा, जिसके बाद कई कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया और बड़ी त्रासदी टल गई। लेकिन आरएनडी लैब में काम कर रहे मयूर नामक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
धमाका इतना तेज था कि इमारत के टुकड़े 400–500 मीटर दूर तक बिखर गए। मलबा कंपनी की दीवार पार कर राजमार्ग और आस-पास के खेतों तक जा पहुँचा।
कंपनी के महाप्रबंधक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा रात करीब 12:35 बजे हुआ। शुरुआती आशंका है कि सिस्टम की खराबी या मानवीय गलती वजह हो सकती है, हालांकि जांच के बाद ही सही कारण सामने आएगा।
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।


