दिनाँक 04/09/2025 नई दिल्ली
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों से लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुँचाया है। विजय घाट के पास मल्ला गांव के प्रधान मोतीलाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने विस्थापित लोगों के लिए टेंट, शौचालय, पीने के पानी के टैंकर और मच्छरों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कराया है। आज से खाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।
मयूर विहार फेस-1 के राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने बताया कि उन्हें राजमा-चावल, दाल-चावल और कढ़ी-चावल जैसे भोजन मिल रहे हैं। साथ ही पीने का पानी और टेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
वहीं, गीता कॉलोनी में सिविल डिफेंस की टीम पिछले 10 दिनों से लगातार राहत कार्य कर रही है। टीम का कहना है कि दिल्ली सरकार ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं और वे प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को हर संभव मदद पहुँचा रहे हैं।
सरकार की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।


