अयोध्या श्रीराम मंदिर में 3 जून से होगी रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा

दिनाँक 24/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली — अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी की नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 3 जून से शुरू होगी। इन प्रतिमाओं का निर्माण जयपुर में हुआ है और शुक्रवार को ये प्रतिमाएं मंदिर परिसर में पहुंच रही हैं।

प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम 3 जून से 5 जून तक चलेगा। इसके बाद मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। हालांकि परिसर के अन्य हिस्सों में काम सितंबर-अक्टूबर तक चलता रहेगा।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि बाकी रख-रखाव और सौंदर्यीकरण के काम भी जल्द पूरे किए जाएंगे। मंदिर में हो रहे इस आयोजन को लेकर देशभर में उत्साह है।

More From Author

शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर राज्य का विकास ज़रूरी : पीएम मोदी