गया से देश को 13 हजार करोड़ की सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी

दिनाँक 21/08/2025 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं में ऊर्जा, परिवहन, रेल, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएँ शामिल हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोकामा के औंटा से बेगूसराय के सिमरिया तक गंगा नदी पर बने 6-लेन पुल का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा, गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वैशाली से कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री बक्सर में थर्मल पावर प्लांट और मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए “नमामि गंगे” योजना के तहत मुंगेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन भी करेंगे।

More From Author

लोकसभा में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल, रियल मनी गेम्स पर लगेगी रोक

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक, 2030 तक 500 गीगावाट का लक्ष्य