दिनाँक 22/08/2025 नई दिल्ली
बिहार में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी की गाड़ी के चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला नवादा जिले का है, जहां मंगलवार को यात्रा के दौरान भगत सिंह चौक पर राहुल गांधी के काफिले की गाड़ी से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लग गई। पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई। घटना के बाद राहुल गांधी ने खुद पुलिसकर्मी से मुलाकात कर उसका हालचाल भी पूछा।
नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी के वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जानकारी जांच के बाद दी जाएगी।
वहीं, इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी कार ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिलहाल, मामला चुनावी माहौल में गरमा गया है। विपक्ष पहले से ही वोटर लिस्ट संशोधन (SIR) को लेकर सरकार पर हमलावर है और राहुल गांधी इसी मुद्दे पर बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं।


