दिनाँक 11/06/2025 नई दिल्ली
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य एस्ट्रोनॉट्स की अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक की ऐतिहासिक यात्रा को एक बार फिर से टाल दिया गया है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत आज बुधवार को यह लॉन्चिंग होनी थी, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे रोक दिया गया।
इसरो प्रमुख डॉ. वी. नारायणन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान प्रणोदन प्रणाली (Propulsion Bay) में रिसाव पाया गया। इसी वजह से इस मिशन को फिलहाल टालने का फैसला किया गया है।
लॉन्चिंग से पहले रॉकेट का 7 सेकंड का हॉट टेस्ट किया गया था, जिसमें यह खामी सामने आई। इसरो और स्पेसएक्स की टीम ने मिलकर तय किया कि पहले इस समस्या को ठीक किया जाएगा और सभी जरूरी टेस्ट पूरे करने के बाद ही लॉन्चिंग को हरी झंडी दी जाएगी।
पहले भी तीन बार टल चुका है मिशन
बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन को इससे पहले भी तीन बार टाला जा चुका है। पहले 29 मई को उड़ान भरनी थी, जिसे 8 जून फिर 10 जून और अब 11 जून तक स्थगित किया गया। खराब मौसम और तकनीकी कारणों की वजह से लगातार इसकी लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ाई जा रही है।
अगली तारीख जल्द होगी तय
फिलहाल, तकनीकी दिक्कत दूर करने के बाद नई लॉन्चिंग तारीख जल्द घोषित की जाएगी। इस मिशन के साथ पहली बार कोई भारतीय गगनयात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाएगा, इसलिए देशभर की निगाहें इस ऐतिहासिक उड़ान पर टिकी हैं।


