दिनाँक 30/07/2025 नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक अगस्त से भारत के निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद भारत सरकार ने इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस फैसले के प्रभावों का अध्ययन कर रही है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगी।
मंत्रालय ने बताया कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक संतुलित और दोनों देशों के लिए फायदेमंद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं। सरकार किसानों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों के हितों को सबसे ऊपर रख रही है।
वहीं, देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन फिक्की ने अमेरिका के इस फैसले पर निराशा जताई है। फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे भारत के निर्यात पर सीधा असर पड़ेगा।
सरकार ने भरोसा दिलाया है कि वह ब्रिटेन समेत अन्य देशों के साथ हुए व्यापार समझौतों की तरह, अमेरिका के साथ भी भारत के हितों की पूरी तरह रक्षा करेगी।


