पहलगाम हमले पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने PM मोदी से की बात, जताई संवेदना

दिनाँक 09/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 9 मई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के लिए गहरी संवेदना जताई।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा कि राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन और एकजुटता का संदेश भी दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लूला का उनकी संवेदनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद किया। साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की बात दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल ब्रिक्स (BRICS) की अध्यक्षता मिलने पर ब्राजील को शुभकामनाएं भी दीं।

More From Author

लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, भारत की सैन्य ताकत को मिलेगी नई मजबूती

भारत का पाकिस्तान को सख्त संदेश : आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई, नागरिकों को नहीं पहुंचा नुकसान