दिनाँक 14/04/2025 नई दिल्ली
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को हैदराबाद में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यह जनसभा AIMPLB के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अगुवाई में दारुस्सलाम (AIMIM मुख्यालय) में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगी।
हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जानकारी दी कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और कई अन्य मुस्लिम संगठन इस जनसभा में हिस्सा लेंगे। ओवैसी ने कहा कि वे खुद भी इस सभा में भाषण देंगे और जनता को बताएंगे कि यह कानून वक्फ की संपत्तियों और मुस्लिम समाज के हितों के खिलाफ है।
ओवैसी का सरकार पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने इस कानून को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 25, 26 और 29 का उल्लंघन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है और मुसलमानों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस अधिनियम पर पुनर्विचार करने की अपील की।
राष्ट्रपति ने दी है मंजूरी
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल 2025 को वक्फ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी थी। संसद में यह विधेयक हाल ही में पास हुआ था। इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी इस कानून के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं, जिनमें कई मुस्लिम संगठन और विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।
अब देखना होगा कि 19 अप्रैल को होने वाली यह जनसभा इस विरोध को और कितना मजबूत करती है।


