महाकुंभ से लौटती बस में आग, एक की मौत: कैसे हुआ हादसा ?

“मथुरा में महाकुंभ से लौट रही एक बस में वृंदावन के पास भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग लगते ही घबराए यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर निकलने लगे। अब तक की जानकारी के मुताबिक, आग बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।”

दिनाँक 15/01/2025 नई दिल्ली

मथुरा के वृंदावन में मंगलवार दोपहर एक यात्री बस में भीषण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस में सवार यात्री महाकुंभ से लौटते हुए वृंदावन दर्शन के लिए आए थे। हादसा उस समय हुआ जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी। आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई। कई लोगों का सामान भी बस के साथ जलकर खाक हो गया।

कैसे लगी आग?

बस में बैठे एक यात्री ने सिगरेट जलाई थी। उसी समय उसे फोन आया, और वह जलती हुई सिगरेट बस की सीट पर छोड़कर नीचे उतर गया। सिगरेट से सीट में आग लग गई, जो जल्दी ही बस के पर्दों तक फैल गई और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई।

क्या हुआ इसके बाद?

आग लगने की खबर मिलते ही यात्री भागकर बस की ओर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। पर्यटक सुविधा केंद्र पर मौजूद फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

More From Author

डिजिटल सुरक्षा के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की जरूरत: सीतारमण

दिल्ली चुनाव 2025: राघव चड्ढा ने शाहदरा में रोड शो कर जनता से वोट मांगे