राहुल गांधी का बड़ा बयान: सरकार बनी तो जाति जनगणना पर बनाएंगे कानून

दिनाँक 10/04/2025 नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो संसद में जाति जनगणना को लेकर कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि देश में किसकी कितनी हिस्सेदारी है और क्या आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदायों को सही सम्मान मिल रहा है या नहीं।

भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इनकी विचारधारा गांधी जी की सोच से बिल्कुल अलग है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस संविधान के खिलाफ काम कर रही है और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को सौंप रही है।

वक्फ एक्ट को बताया संविधान पर हमला
राहुल ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को भी संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश है।

इंदिरा गांधी का जिक्र
अपने भाषण में राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक पुराने किस्से को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने इंदिरा गांधी से पूछा था कि उनके न रहने पर लोग क्या सोचेंगे। इस पर इंदिरा गांधी ने कहा था कि “मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं बस अपना काम ईमानदारी से करती हूं”। राहुल ने कहा कि यही सोच उनकी भी है।

मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर कटाक्ष
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने मोदी से मिलने से पहले साफ कह दिया था कि गले नहीं मिलेंगे और भारत पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा।

“भारत में वित्तीय तूफान आने वाला है”
राहुल ने दावा किया कि देश की आर्थिक हालत खराब है और आने वाले समय में बड़ा वित्तीय संकट आ सकता है। उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए संसद में ड्रामा किया गया, लेकिन असली मुद्दों पर सरकार चुप है।

दलित नेता के मंदिर जाने पर विवाद
राहुल गांधी ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब दलित नेता टीका राम जूली एक मंदिर गए, तो उनके जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने मंदिर को धोया। उन्होंने कहा कि यह हमारा धर्म नहीं है, यह भेदभाव और नफरत फैलाने की राजनीति है।

राहुल गांधी ने अंत में कहा कि कांग्रेस ही बीजेपी और आरएसएस को हराने में सक्षम है और देश को न्याय, समानता और संविधान के रास्ते पर फिर से ले जाएगी।

More From Author

दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव का कहर, अगले हफ्ते से मिल सकती है थोड़ी राहत

शाहजहांपुर: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने दिलाई 12.82 लाख रुपये की पूरी रकम